टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो गए हैं और टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से सीरीज में पीछे है. अब सबको चौथे टेस्ट का इंतजार है. इस सीरीज में खिलाड़ी से लेकर दर्शकों तक के कई वीडियो वायरल हुए. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा वायरल है और इस वीडियो को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.
यह वीडियो है भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा की जिनको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जाने से गार्ड ने रोक दिया. वायरल वीडियो में जितेश बार-बार बता रहे हैं कि वो कौन हैं लेकिन गार्ड उन्हें अंदर जाने नहीं दे रहा है.
क्या है पूरा मामला
जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश अपनी पहचान बताते रहे, लेकिन गार्ड्स ने उनकी एक नहीं सुनी. उन्हें ग्राउंड में जाने नहीं दिया लेकिन अब इसका एक और पहलू सामने आया है. इस वायरल वीडियो और अफवाहों पर खुद दिनेश कार्तिक ने सफाई दी है.
दिनेश कार्तिक ने लिखा,'' सोशल मीडिया पर ऐसी बातें होना आम है. मैंने ही जितेश को कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया था. मैं नीचे जाकर उनसे मिला और उन्हें ऊपर कमेंट्री बॉक्स ले गया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की. वीडियो में जो जगह दिख रही है वो मीडिया सेंटर के नीचे की है न कि ग्राउंड के मेन गेट की, जैसा कि वीडियो में दावा किया गया.''
दिनेश कार्तिक के बयान के बाद यह साफ हो जाता है कि जितेश को लेकर किया जा रहा दावा सच नहीं है.