Jitesh Sharma on DRS against Dhoni: IPL 2022 का मैच था और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) की चुनौती थी. चेन्नई की टीम 181 रन के लक्ष्य को चेज़ कर रही थी और 98 रन पर ही 7 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन धोनी (Dhoni) 23 रन बनाकर क्रीज पर थे. और यह बात जग जाहिर है कि जब तक धोनी सामने हैं तो विपक्षी टीम अपनी जीत तय नहीं मान सकती. पंजाब के गेंदबाजों को धोनी के विकेट की तलाश थी और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी टीम को यह तोहफा दे दिया.


दरअसल, राहुल चाहर की एक लेग साउड बॉल धोनी के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में में चली गई थी. जितेश ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने वाइड का इशारा कर दिया. इधर, जितेश शर्मा आश्वस्त थे कि धोनी आउट हैं. उन्होंने अपने मयंक कप्तान पर DRS लेने का दबाव बनाया और यह फैसला कामयाब रहा. रिव्यू में धोनी आउट पाए गए. इस तरह पंजाब की जीत भी तय हो गई. अब इस किस्से पर जितेश शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.


यश काशीकर के एक स्पोर्ट्स शो में जितेश ने बताया कि धोनी को आउट करने की फीलिंग्स उनके लिए कितनी मायने रखती है. जितेश ने कहा, 'यह एक सहज अपील थी. मुझे बस यह महसूस हुआ कि गेंद के लकड़ी से लगने की आवाज आई है और मुझे अपील के लिए जाना चाहिए. मैं उस वक्त अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं था क्योंकि मैं जानता था कि धोनी सर आउट हैं'


धोनी के आउट होते ही इस मैच में चेन्नई की पूरी टीम 126 रन पर सिमट गई थी और पंजाब ने यह मुकाबला 54 रन से जीत लिया था.


'मैं हर वक्त मैदान पर रहना चाहता हूं' 
जितेश शर्मा ने इस शो में क्रिकेट को लेकर अपने डेडिकेशन पर भी बात रखी.  उन्होंने कहा, 'मैं जब भी मैदान में उतरता हूं तो मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं. कोई यह भी कह सकता है कि मैं अपना 110 प्रतिशत देता हूं. मैं इसी तरह का शख्स हूं. मुझे जीतना पसंद है. चाहे फील्डिंग हो, बल्लेबाजी हो, प्लानिंग हो या रणनीति हो और ये किसी भी क्षमता में हो, मैं पूरे वक्त मैदान पर रहना चाहता हूं.'


यह भी पढ़ें..


IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत


IND vs ENG Test Records: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर, टॉप-5 में कोहली भी हैं शामिल