Jaydev Unadkat's Tweet: मीरपुर में हाल ही में संपन्न हुआ भारत-बांग्लादेश टेस्ट (IND vs BAN Test) जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के करियर का दूसरा टेस्ट था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट पूरे 12 साल पहले खेला था. 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी और टेस्ट मैच में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद उनादकट ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.


उनादकट ने अपने टेस्ट डेब्यू और 12 साल बाद खेले मीरपुर टेस्ट की जर्सी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपने करियर के दो टेस्ट की दो जर्सी को शेयर कर उन्होंने अपने इस 12 साल के लंबे सफर के संघर्ष को बयां किया है. दोनों ही जर्सियों में उनके साथी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर किए गए हैं.


12 साल पहले किया था टेस्ट डेब्यू
जयदेव उनादकट ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2010 में किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्हें पहली बार टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला था. हालांकि इस टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 26 ओवर तक गेंदबाजी करने और 100 से ज्यादा रन लुटाने के बाद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. इस डेब्यू टेस्ट में उनकी जर्सी पर साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गजों के हस्ताक्षर हैं.


12 साल बाद अब जब उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर अपनी जर्सी पर साथी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर लिए. चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और राहुल द्रविड़ ऐसे शख्स रहे, जिनके हस्ताक्षर उनादकट की दोनों जर्सियों पर नजर आ रहे हैं. उनादकट ने इन जर्सियों के साथ ही अपना टेस्ट कैप नंबर 267 भी शेयर किया है.






मीरपुर टेस्ट में झटके 3 विकेट
12 साल के लंबे इतंजार के बाद जयदेव उनादकट ने मिले मौके को अच्छे से भुनाया. उन्होंने मीरपुर टेस्ट में 67 रन देकर तीन विकेट झटके. इस टेस्ट का पहला विकेट उन्हीं के खाते में गया था. इस अच्छे प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि आगे भी उनादकट को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction Stats: फ्रेंचाइजियों ने 43% पैसा ऑलराउंडर्स पर लुटाया, गेंदबाजों पर खर्च की महज 19% रकम