Jayant Yadav & Navdeep Saini Added To ODI Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं. ऑफ स्पिनर जयंत यादव और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 


वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव टीम में शामिल


ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरु में कैम्प के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उनकी जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव की टीम में एंट्री हुई है. जयंत ने अक्टूबर 2016 में अपना वनडे डेब्यू किया था. वह भारत के लिए अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेले हैं. 


नवदीप सैनी को भी मिला मौका


अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद सिराज के बैक-अप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी वनडे टीम में शामिल किया है. सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ही केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 


IPL 2022: नीलामी में इस दिग्गज पर बड़ा दांव लगा सकती है KKR, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


भारत की वनडे टीम- केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी. 


वनडे सीरीज़ का शेड्यूल


पहला वनडे- 19 जनवरी (Boland Park, Paarl)


दूसरा वनडे- 21 जनवरी (Boland Park, Paarl)


तीसरा वनडे- 23 जनवरी (Newlands, Cape Town)


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ Usman Khawaja को लेकर इंग्लैंड कप्तान Joe Root ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा