Jay Shah On IPL Media Right: BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि ICC से IPL के लिए विंडो मिल गई है. दरअसल, ICC से IPL को ढ़ाई महीने की विंडो मिलेगी. इससे पहले IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन हुआ. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टेलीविजन राइट्स अपने नाम किया, जबकि रिलायंस वॉयो को डिजिटल राइट्स मिला. IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन में भारी-भरकम राशि के बाद BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग है. इसलिए IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन में भारी-भरकम राशि पर उन्हें आश्चर्यचकित नहीं किया.


'IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग'


BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में IPL ने फिर से क्रिकेट का माहौल स्थापित करने में अहम निभाया है. IPL मीडिया राइट्स पर जय शाह ने कहा कि साल 2017 में डिजिटल स्ट्रीमिंग देखने वाले लोगों की तादाद 560 मिलियन थी. लेकिन महज 5 साल बाद 2022 में यह संख्या बढ़कर 665 मिलियन हो गई है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में डिजिटल नंबर में बढ़ोतरी होगी.


स्टार स्पोर्ट्स को TV जबकि वॉयकाम को डिजिटल राइट्स


गौरतलब है कि टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. वहीं Viacom18 स्पेशल कैटेगरी राइट्स और Viacom18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.


पैकेज A: 23,575 करोड़, 57.5 करोड़ प्रति मैच (Star)
पैकेज B: 20,500 करोड़, 50 करोड़ प्रति मैच (Viacom) 
पैकेज C: 3,258 करोड़, 33.24 करोड़ प्रति मैच (Viacom) 
पैकेज D: 1,057 करोड़, 2.6 करोड़ प्रति मैच (Viacom & Times)


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 3rd T20 Live Score: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 180 रनों का लक्ष्य, अंतिम पांच ओवर में बने सिर्फ 41 रन


IPL Media Rights: डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में जीते टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में जीते