Jasprit Bumrah Ruled Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2  मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान किया है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट के लिए नहीं चुने गए थे, लेकिन अब वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. 


पिछले लंबे समय से मैदान से बाहर रहने वाले बुमराह को लेकर यह उम्मीद जताई गई थी कि वह इस टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जायेंगे, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.


दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बुमराह को खिलाने की जल्दी नहीं कर रहा है. वहीं इस टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों पर अधिक दारोमदार होने की वजह से बुमराह की कमी टीम को उतना नहीं खलेगी, जिससे उन्हें खुद को पूरी तरह से फिट करने के लिए और भी समय मिल जाएगा.


बता दें कि साल 2022 सितंबर से जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम को 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसको लेकर भी अभी यह साफ नहीं है कि बुमराह उसमें खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं.


बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे थे बुमराह


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की समस्या की वजह से इस बार लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए. साल 2022 सितंबर में बुमराह उस समय 2 महीने के लिए पहले क्रिकेट मैदान से बाहर हुए. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के लिए बुमराह को टीम में शामिल किया गया लेकिन पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से वह नहीं खेल सके.


यह भी पढ़े...


Murali Vijay News: संजय मांजरेकर से आखिर क्यों इतने नाराज हैं मुरली विजय? यहां जानें कारण