Team India Captain Jasprit Bumrah: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना पाए थे. दबाव में आकर जैसे ही उन्होंने सिडनी टेस्ट में ना खेलने का फैसला लिया, वैसे ही उनकी रिटायरमेंट और जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थीं. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार बुमराह टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन एक ऐसी समस्या भी है जो शायद उन्हें कभी कप्तान नहीं बनने देगी.

Continues below advertisement

आपको याद दिला दें कि बुमराह भारत बनाम सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. एक बार ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद वो वापस मैदान में आ ही नहीं पाए थे. बुमराह को फिलहाल कमर में सूजन बताई गई है और लगातार चोटिल होते रहना ही उन्हें हमेशा के लिए कप्तानी से दूर भेज सकता है. कमर में सूजन की समस्या के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी को भी मिस करना पड़ सकता है.

न्यूज एजेंसी PTI अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट लीडरशिप को लेकर बहुत गंभीर है. फिलहाल ध्यान एक बढ़िया उपकप्तान की तलाश पर है. अभी उपकप्तानी के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का नाम सामने आया है. हाल ही में हुई BCCI रीव्यू मीटिंग में बुमराह की कमर की चोट पर गहन चर्चा की गई थी और उनके जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट होने की उम्मीद भी जताई गई.

Continues below advertisement

बुमराह को कप्तानी ना मिलने के संभावित कारण

जसप्रीत बुमराह शायद कभी टीम इंडिया के कप्तान ना बन पाएं. इसकी एक बड़ी वजह है उनका लगातार चोटिल होना. वहीं दूसरा पहलू यह है कि बुमराह की उम्र 32 साल हो गई है और इतिहास गवाह रहा है कि बढ़ती उम्र के कारण तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की संभावना अधिक हो जाती है. ऐसे में बुमराह लंबे समय तक फिट ही नहीं रह पाएंगे तो उन्हें कप्तानी सौंपने का क्या फायदा

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: 41 दिन दूर है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, पूर्व पाक प्लेयर ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी