India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन शनिवार को ऑल आउट होने तक पहली पारी में 337 रन बनाए. इस पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दर्द की वजह से परेशान दिखे. उनकी दिक्कत को देखकर फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा. बुमराह चोटिल हुए हैं या नहीं, इसके लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन चोटिल हुए तो भारत की दिक्कत बढ़ सकती है.
दरअसल बुमराह एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 81वां ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की शुरुआत दमदार अंदाज में की. बुमराह ने ट्रेविस हेड को बीट भी किया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने चौका जड़ दिया. इसी केठीक बाद बुमराह नीचे गिर गए. वे अपना पैर पकड़कर दर्द की वजह से परेशान दिखे. इसी बीच फिजो मैदान पर आ गए. हालांकि इसके बाद बुमराह उठ खड़े हुए और बॉलिंग भी करने लगे.
बुमराह की घातक गेंदबाजी -
बुमराह की चोट गंभीर नहीं लगी. हालांकि इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अगर बुमराह चोटिल हुए तो भारत की टेंशन बढ़ सकती है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके. उन्होंने 23 ओवरों में 61 रन देकर 5 मेडन ओवर निकाले.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में प्रदर्शन -
टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए. उसके लिए ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन किया. हेड ने शतक जड़ा. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. हेड की इस पारी में 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : Watch: ट्रेविस हेड के शतक पर स्टैंड में खुशी से उछल पड़ीं वाइफ, बेटे को लिए थीं गोद; आपको जरूर देखना चाहिए वीडियो