Continues below advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बुमराह इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Continues below advertisement

बुमराह तोड़ेंगे वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड

इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में 53 रन विकेट लिए हैं. बुमराह, अकरम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. बुमराह ने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ बुमराह अकरम का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल ले लेते हैं, तो वो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस सयम बुमराह और अकरम 11-11 पांच विकेट हॉल के साथ बराबरी पर हैं. बुमराह ने 33 मैचों में 11 पांच विकेट हॉल लिए हैं, वहीं अकरम ने 32 मैचों में ये कारनामा किया है. बुमराह के पास चौथे टेस्ट में अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है.

सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. इस सीरीज में अभी भी दो मुकाबले बचे हुए हैं. भारतीय टीम के पास मैनचेस्टर में सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है. भारतीय टीम अगर चौथा टेस्ट मैच हार जाएगी, तो वो सीरीज गंवा देगी. अगर भारत जीत जाती है तो वो 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखेगा.

यह भी पढ़ें- आओ फिर हमारी फौज से लड़ो..., भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने उगला जहर; वायरल वीडियो दिलाएगा गुस्सा