India Vs West Indies: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है. जेसन होल्डर (Jason Holder) पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज की ओर से लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे.
लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी हार ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को जेसन होल्डर के नाम पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर कर दिया. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने होल्डर की वापसी से टीम के मजबूत होने की उम्मीद जताई है.
वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर हायनेस ने होल्डर को बेहतरीन ऑलराउंडर बताया है. उन्होंने कहा, ''जेसन मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. हमें उन्हें टीम में वापस लेकर खुशी है. होल्डर नई उर्जा के साथ वापसी कर रहे हैं और मैदान के साथ बाहर भी टीम के लिए उनके अनुभव से फायदा होगा.''
वेस्टइंडीज ने पूरन पर बरकरार रखा भरोसा
हायनेस को इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हायनेस ने कहा, ''बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हमारे लिए बेहद मुश्किल रही. लेकिन इंडिया के साथ होने वाली सीरीज में हम मजबूत वापसी की कोशिश करेंगे. हमें अपने प्लेयर्स को आगे बढ़ाना है और मुझे भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.''
वेस्टइंडीज ने हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए निकोलस पूरन को ही कप्तान बनाया है.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उपकप्तान), शेमर ब्रूक, केसी क्रार्टी, जेसन होल्डर, अकील हौसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोते, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, जायडेन सील्स
IND vs WI 2022: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, निकोलस पूरन होंगे कप्तान