India vs England 5th Test: इंग्लैंड का बैजबॉल भारत में बुरी तरह फ्लॉप रहा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. यहां जानिए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अब रेस्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 


पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप का टॉम तीन में खेलना तय है. इसके बाद चार नंबर पर जो रूट खेलते दिखेंगे. इसके बाद पांच नंबर के लिए पेंच फंसा हुआ है. सीरीज के चार टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले जॉनी बेयरस्टो की जगह करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले डेनिलयल लॉरेंस को मौका मिल सकता है. 


इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का खेलना भी तय है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं. सीनियर फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन को रेस्ट दिया जा सकता है. वहीं गस एटकिंसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. 


पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, डेनियल लॉरेंस/जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, गस एटकिंसन और मार्क वुड. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी मई तक टूर्नामेंट से बाहर