जैक वाइल्डर्मथ(नाबाद 62) ने इंडिया बी के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया ए को भारत में खेले जा रहे क्वाड्रेंगुलर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया. फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमों का आमना सामना होगा. बारिश से बाधित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबकि 40 ओवर में 247 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे उसने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत में भले ही उस्मान ख्वाजा ने नाबाद शतकीय पारी(101) खेली हो लेकिन टीम को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय जैक को ही जाता है. टीम को अंतिम ओवर में 19 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी कर रहे थे उभरते हुए गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन जैक ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए कुछ बेहतरी न शॉट लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया. आखिरी दो गेंद में टीम को 9 रन बनाने थे. पांचवीं गेंद को जैक ने बाउंड्री के बाहर भेजा तो आखिरी गेंद को लॉग ऑन के बाहर छह रनों के लिए भेज कर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

42 गेंदों की पारी में जैक ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए. दूसरी तरफ ख्वाजा ने 93 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए.

इससे पहले बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी ने 6 विकेट पर 276 रन बनाए. इंडिया बी की ओर से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे ने नाबाद 117 रनों की पारी खेली. 109 गेंदों की पारी में मनीष ने सात चौके और 3 छक्के लगाए. पांडे के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मयंक अग्रवाल के बल्ले से जहां 36 रन आए वहीं दीपक हुड्डा ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली.

फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए को हर हाल में मैच जीतना था और टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली लेकिन गेंदबाजी आक्रमण पर स्पिन गेंदबाजों के आते ही मामला पलट गया. 76 पर कोई विकेट नहीं खोने वाली ऑस्ट्रेलिया 95 पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी.

ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर जाती दिख रही थी लेकिन तभी बारिश आ गई और करीब 10 ओवर का खेल धुल गया. ऑस्ट्रेलिया ए के सामने जीत के लिए 40 ओवर में 247 रनों का लक्ष्य मिला. 155 पर पांचवें विकेट के गिरने पर जैक बल्लेबाजी के लिए आए. उनके आते ही मैच का रुख बदल गया. एक छोर पर टिके उस्मान ख्वाजा ने जैक के साथ छठे विकेट के लिए अटूट 93 रनों की साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

फाइनल मुकाबला इन्ही दो टीमों के बीच 29 अग्स्त को खेला जाएगा.