Shahid Afridi On Shoaib Malik: शोएब मलिक ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. यह पाक क्रिकेटर की तीसरी शादी रही. मलिक की तीसरी शादी से पहले ही शोएब और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर धूमने लगी थीं. सना जावेद से शादी कर शोएब ने सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों को सच साबित किया. वहीं शादी के बाद तमाम लोगों ने पाक क्रिकेटर को बधाई दी, जिसमें टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी शामिल रहे. 


शाहिद अफरीदी का शोएब मलिक को बधाई देने का तरीका कुछ अलग ही रहा. उन्होंने मलिक पर तंज़ कसते हुए उन्हें बधाई दी. 'समा टीवी' से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, "शोएब मलिक को बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि अल्लाह उन्हें इसी पार्टनर के साथ सारी ज़िंदगी खुश रखे."


सोशल मीडिया के ज़रिए किया था शादी का खुलासा


बीते शनिवार (20 जनवरी) शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने-अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों की तस्वीरों को देख तमाम लोग हैरान रह गए थे. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा गया था, "और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया."


इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे शोएब मलिक 


लंबे वक़्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चलने वाले शोएब मलिक इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के ज़रिए मलिक ने टी20 में 13 हज़ार रन बनाने का आंकड़ा छुआ था. मलिक टी20 में 13 हज़ार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने थे. 


वहीं अंतर्राष्ट्रीय मैचों की बात करें तो मलिक ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 20 नवंबर, 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था. इसके बाद से 41 वर्षीय मलिक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


Shoaib Bashir: इंग्लैंड के 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी शोएब बशीर को मिला भारत का वीज़ा, जानें कब पहुंचेंगे इंडिया