Zaheer Khan Told Virat Kohli That He Ended His Career: भारतीय क्रिकेट इतिहास में जहीर खान की गिनती महान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में की जाती है. साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जहीर ने टीम को खिताब जिताने में अपनी बॉलिंग से अहम योगदान दिया था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी वह लंबे समय तक भारतीय टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए दिखाई दिए. हालांकि जहीर 100 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब नहीं हो सके. इसको लेकर इशांत शर्मा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कोहली को इसका कारण बताया है.


इशांत शर्मा इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज में जियो सिनेमा पर बतौर कॉमेंटेटर की भूमिका में दिख रहे हैं. इस दौरान इशांत से जब पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जहीर खान के 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाने का कारण पूछा तो उन्होंने इसको लेकर कोहली को जिम्मेदार बताया.


इशांत ने साल 2014 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे की बात करते हुए बताया कि टेस्ट सीरीज के दौरान एक मुकाबले में कोहली ने जहीर की गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद मैकुलम ने उस मैच में 300 से अधिक रनों की पारी खेल दी थी. विराट ने जब जहीर से दूसरे दिन लंच के समय कैच छूटने के बाद माफी मांगी तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं हम मैकुलम को आउट कर लेंगे. हालांकि वह आउट नहीं हुए और टी के समय कोहली ने फिर माफी मांगी तो जहीर ने कहा चिंता मत करो हम आउट कर लेंगे.


अपने बयान में इशांत शर्मा ने आगे बताया कि जब तीसरे दिन चायकाल का समय हुआ तब तक मैकुलम आउट नहीं हुआ थे. कोहली फिर से जहीर के पास माफी मांगने गए और उस समय जहीर ने कहा कि तुमने मेरा करियर खत्म कर दिया.


जहीर के करियर का साबित हुआ आखिरी टेस्ट मैच


भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए जहीर खान के लिए यह आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 32.95 के औसत से 311 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: नवरात्रि के कारण 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक मैच, सामने आई रिपोर्ट