ईशान किशन अभी इंग्लैंड में हैं, जहां वह नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. यॉर्कशायर के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में ईशान ने 98 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 87 रनों की पारी खेली. इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर कुछ फैंस सवाल उठा रहे हैं. दरअसल ईशान किशन एक विकेट मिलने के बाद गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को गले लगा रहे हैं. अब्बास पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं, जो उनके साथ एक टीम में खेल रहे हैं.

नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पहली पारी में 487 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यॉर्कशायर ने 3 विकेट खोकर 154 रन बना लिए. यॉर्कशायर की पहली ही पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद अब्बास ने एडम लीथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. ईशान किशन विकेटकीपर हैं.

ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास का वीडियो वायरल

पहली ही गेंद पर मिलने से सभी खिलाड़ी खुश हो गए, ईशान और गेंदबाज अब्बास गले मिले. ये क्रिकेट में आम बात है लेकिन ये इसलिए ख़ास था क्योंकि कुछ दर्शक इसे भारत पाकिस्तान के नजरिए से भी देख रहे थे. मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान के हैं, जो नॉटिंघमशायर काउंटी के लिए ईशान के साथ खेल रहे हैं.

भारत नहीं चाहता कि क्रिकेट में भी उसका रिश्ता पाकिस्तान के साथ रहे, तभी इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती. मुंबई आतंकी हमले के बाद आईपीएल से भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को बैन कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही आमने सामने होते हैं. इसलिए ये क्लिप बहुत वायरल हो रहा है.

 

35 वर्षीय मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं. उन्होंने 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 1 विकेट है. अब्बास के नाम 195 फर्स्ट क्लास मैचों में 791 विकेट हैं. 

ईशान किशन को पिछले साल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था, लेकिन इस बार उन्हें सी केटेगरी में शामिल किया गया. ईशान ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 78 रन हैं. ईशान ने भारत के लिए 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने क्रमश 933 और 796 रन बनाए हैं. वनडे में वह दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.