क्या अनफिट हैं रविचंद्रन अश्विन? BCCI के इस कदम पर आकाश चोपड़ा ने पूछा सवाल
Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. आकाश चोपड़ा ने अश्विन की फिटनेस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया.
Aakash Chopra On Ravichandran Ashwin Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के कुछ घंटों के बाद ही बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए भारतीय टीम में बदलाव कर दिया. अब इस बदलाव के बाद आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई से सवाल पूछा कि क्या अश्विन अनफिट हैं? तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
दरअसल बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया. सुंदर के टीम में शामिल होते ही आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़ा कर दिया कि क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बात का भी जिक्र किया कि अश्विन को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया था. अश्विन ने दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 2 ओवर फेंके थे.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "वाशिंगटन सुंदर का नाम टीम में आ गया है. यह थोड़ा उम्मीद से हटकर था. उन्होंने अभी-अभी शतक बनाया. वह तमिलनाडु के लिए खेल रहे थे और उन्होंने दिल्ली को हराया. साई सुदर्शन ने भी दिल्ली को हराया. उन्होंने दोहरा शतक बनाया और सुंदर ने शतक बनाया."
आगे अश्विन की फिटेनस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "उन्हें (सुंदर) टीम में जगह दी गई. दिमाग में सवाल आता है कि टीम इंडिया क्या सोच रही है? क्या वह एक और स्पिनर को खिलाना चाहते हैं? ट्रेवलिंग रिजर्व में पहले से ही कुछ गेंदबाज हैं. क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं? क्या इसी वजह से उन्हें आखिरी दिन सिर्फ दो ओवर दिए गए? इसका कोई मतलब नहीं बनता कि आप अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराएं. इसके पीछे तर्क क्या है? चूंकि आपने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई, तो क्या उन्हें कुछ हल्की-फुल्की चोट लगी और आप स्किल के मामले में वाशिंगटन सुंदर को लगभग उसके जैसा ही चाहते हैं?"
फिर आगे टीम में स्पिनर्स को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, "क्या वे सोच रहे हैं कि वे तीन स्पिनरों को खिलाना चाहते हैं, लेकिन जड्डू और अश्विन के साथ एक और ऑफ स्पिनर को खिलाना चाहिए और कुलदीप को नहीं खिलाना चाहिए. क्योंकि विरोधी टीम में टॉम लैथम, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे हैं? इनमें से दो ने रन बनाए. मैं थोड़ा बंट गया हूं कि वॉशिंगटन सुंदर का सिलेक्शन किस दिशा की ओर इशारा कर रहा है."
ये भी पढ़ें...