बीते बुधवार भारतीय टीम दूसरा वनडे 4 विकेट से हार गई थी. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 358 रन बनाए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. अब सीरीज एक-एक से बराबरी पर है, और सीरीज विजेता का फैसला 6 दिसंबर को आखिरी वनडे में होगा. अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में 358 रन बनाए थे. दरअसल टीम इंडिया के लिए एक समय 400 रन का स्कोर भी संभव दिखाई पड़ रहा था, लेकिन आखिरी 10 ओवर में टीम सिर्फ 74 रन बना पाई. जडेजा ने दूसरे वनडे में 27 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी. इरफान पठान ने जडेजा की इसी पारी की आलोचना की है.
अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने कहा, "मुझे एक समस्या नजर आई. रवींद्र जडेजा की पारी, जिसमें उन्होंने 27 गेंद खेलकर 24 रन बनाए, जो बहुत धीमी प्रतीत हुईं. कमेंट्री के समय हम कह रहे थे कि इससे टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है और अंत में ऐसा ही हुआ. अगर आप 300 से ऊपर रन बनाकर मजबूत स्थिति में हैं और हर कोई 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेल रहा है, जबकि आपका स्ट्राइक रेट 88 का है. इससे साफ हो जाता है कि उस पारी में तत्परता की कमी थी. कभी-कभी धीमी पारी आ जाती है, लेकिन जडेजा का इरादा निराशाजनक था."
जडेजा अपनी 24 रनों की पारी में सिर्फ 2 चौके लगा पाए, जिसमें एक भी छक्का नहीं था. नतीजा यह निकला कि विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन) की शतकीय पारियां व्यर्थ चली गईं. इरफान पठान ने यह भी कहा कि भारतीय पारी के दौरान जडेजा का रनों की रफ्तार ना बढ़ा पाना भारतीय टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी ने फिर बरपाया कहर, टी20 मैच में आग उगलती गेंदों के आगे बल्लेबाज ढेर