IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी समाप्त हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमें पूरी कर ली हैं. चेन्नई ने कुल 18.95 करोड़ रूपये नीलामी में खर्च किए हैं और 25 खिलाड़ियों का अपना कोटा पूरा किया है. फिलहाल उनके पर्स में 1.5 करोड़ रूपये बचे हुए हैं. चेन्नई ने बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए 16.25 करोड़ रूपये की भारी राशि खर्च कर दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने चतुराई के साथ खिलाड़ियों को साइन किया और अपने कोटे को पूरा किया. आइए जानते हैं चेन्नई की टीम से जुड़ी सभी जरूरी बातों को. 


चेन्नई द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख), अजय जादव मंडल (20 लाख), काइल जैमिसन (एक करोड़), निशांत सिंधू (60 लाख), शेख रशीद (20 लाख), अजिंक्या रहाणे (50 लाख).


अब ऐसी दिखती है चेन्नई की टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्या रहाणे.


ये हो सकती है टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन 


चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे के रूप में दो अच्छे ओपनर्स हैं जिनका खेलना तय है. मोईन अली, रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के रूप में तीन ऑलराउंडर्स का खेलना भी तय है. पिछले सीजन अच्छी गेंदबाजी करने वाले मुकेश चौधरी गेंदबाजी आक्रमण को लीड करेंगे और दीपक चाहर उनका साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे. 


संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, समरजीत सिंह, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: ऑक्शन के बाद क्लियर हो गई चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन! देखें धोनी किसे-किसे दे सकते हैं जगह