IPL Mini Auction 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. जोशुआ आयरलैंड के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में कॉन्ट्रैक मिला है. हालांकि आईपीएल में भाग लेने वाले वह पहले आयरिश खिलाड़ी नहीं हैं. क्योंकि इयोन मोर्गन इग्लैंड जाने के आईपीएल खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी थे. लिटिल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोचक जंग देखने को मिली. लेकिन बाद में गुजरात ने बाजी मार ली. 


जोशुआ को मिले 4.40 करोड़


जोशुआ लिटल का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था. बोली की शुरुआत गुजरात टाइटंस ने शुरु की. इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने उसे कड़ी टक्कर दी. दोनों फ्रेंचाइजी जोशुआ को टीम में शामिल करने के लिए उतावली दिखीं. इन दोनों टीमों का जोश के पीछे जाने का मकसद उनकी बेहतरीन गेंदबाजी थी. इसी साल टी20 विश्व में उन्होंने आयलैंड के लिए 11 विकेट लिए थे. जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल थी. एलएसजी ने 4.20 करोड़ तक जोशुआ लिटिल का पीछा किया. लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया.


2 हफ्ते में छोड़ा सीएसके का साथ


आईपीएल 2022 में जोशुआ लिटिल एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर थे. लेकिन दो सप्ताह के बाद उन्होंने सीएसके का साथ छोड़ दिया था. क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान उन्हें सीएसके के खराब अनुभव को साझा किया. उनके मुताबिक, टीम की तरफ से कहा गया था कि अगर कोई चोटिल हो जाता है तो आपको खेलने का मौका दिया जाएगा. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने चेन्नई का साथ छोड़ दिया. 


यह भी पढ़ें:


IPL Auction: ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है शाहरूख खान की KKR, जानें बाकी पर्स और प्लेइंग 11 समेत फुल डिटेल्स


IPL Auction 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कितने खिलाड़ी खरीदे, अब पर्स में कितनी बची रकम, देखें संभावित प्लेइंग XI