IPL Auction Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में कई युवा खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hood) को इस बार लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow) ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. खास बात यह रही कि लखनऊ की टीम ने स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को भी खरीद लिया. क्रुणाल पांड्या के लिए गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स के बीच काफी देर तक बोलियों की जंग जारी रही. आखिरी में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. अब ये दोनों खिलाड़ी लखनऊ की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.  


दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले साल हुआ था विवाद


पिछले साल जनवरी में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेला गया था. इससे पहले क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच विवाद सामने आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक तब दीपक हुड्डा ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को लेटर लिखकर क्रुणाल पांड्या के खिलाफ शिकायत की थी. इसके अलावा हुड्डा ने पांड्या पर दुर्व्यवहार करने, अपशब्द कहने और करियर खत्म करने की धमकी दी थी. दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की बात कही थी. यह मामला तब काफी चर्चाओं में रहा था. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर झगड़ा करने और गाली गलौज करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि अब दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.


नीलामी में ईशान किशन ने रचा इतिहास


इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी जारी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई, मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं. वहीं मुंबई ने पहली बार नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई.


यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना को नहीं मिला कोई खरीदार, ये स्टार खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड


IPL Auction 2022: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने वानिंदु हसरंगा, 10.75 करोड़ रुपये में बिके