आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कैमरून ग्रीन हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर भी बन गए हैं. केकेआर ने उनके आलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के लिए भी 18 करोड़ रुपये की बड़ी राशि खर्च की. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए. देखें आईपीएल 2026 ऑक्शन के 7 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं.
कैमरून ग्रीन- 25.2 करोड़ रुपये (KKR)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. केकेआर के आलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें खरीदने के लिए आतुर थी, लेकिन सीएसके ने 25 करोड़ तक आखिरी बोली लगाई. ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर बन गए हैं, उन्होंने आप ने ही हमवतन (मिचेल स्टार्क) खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा.
मथीशा पथिराना- 18 करोड़ रुपये (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगे दांव श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर लगाया. केकेआर का पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स बैलेंस था, जिसका उन्होंने अच्छा इस्तेमाल किया. केकेआर ने पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास में श्रीलंका के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं.
प्रशांत वीर- 14.2 करोड़ रुपये (CSK)
प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बल्ले और गेंद से कमाल किया. SMAT के 7 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए और 9 विकेट लिए. चेन्नई सुपर किंग्स को रवींद्र जडेजा के जाने के बाद ऐसे ही लेफ्ट हैंडर ऑलराउंडर की तलाश थी, जो अब पूरी हुई. चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर प्रशांत को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख था. उन्हें हैदराबाद भी खरीदना चाहती थी, जिन्होंने अपनी बोली 14 करोड़ तक पहुंचाई.
कार्तिक शर्मा- 14.2 करोड़ रुपये (CSK)
प्रशांत वीर की तरफ कार्तिक शर्मा को लेकर भी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर हुई, इसमें भी सीएसके की जीत हुई. हैदराबाद ने 14 करोड़ तक बोली लगाई, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कार्तिक शर्मा को अपने दल में शामिल किया.
लियाम लिविंगस्टन- 13 करोड़ (SRH)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन का पिछला सीजन साधारण रहा था, बावजूद उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में लखनऊ का पर्स बैलेंस कम पड़ गया और लिविंग्स्टन को हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
मुस्तफिजुर रहमान- 9.2 करोड़ (KKR)
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. वह पिछले साल रिप्लेसमेंट बनकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
जोश इंग्लिस- 8.6 करोड़ (LSG)
पंजाब किंग्स के लिए पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले जोश इंग्लिस इस बार ऑक्शन में थे, क्योंकि ये जानने के बाद कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वह आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 ही मैच खेलेंगे, हालांकि फिर भी उनके हैदराबाद और लखनऊ के बीच लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. लखनऊ ने उन्हें 8 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीद लिया.