SRH vs GT: बटलर ने शादी के लिए रखी थी खास शर्त, अगर ऐसा होता तो टूट जाता वाइफ का दिल; जानें पूरा मामला
Jos Buttler: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि बटलर ने शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शर्त रखी थी.

Jos Butter Love Story: जोस बटलर पिछले कई सालों से IPL में अपनी विस्फोटक बैटिंग से कहर बरपा रहे हैं. अपने आईपीएल करियर में 3,700 से अधिक रन बना चुके हैं, खूब सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुके हैं. वो IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं, जिसने मेगा ऑक्शन में उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर जोस बटलर की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उनकी प्रेमकहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शर्त रख डाली थी.
शादी के लिए रखी थी खास शर्त
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने साल 2011 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2014 तक आते-आते बटलर तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर चुके थे. 2015 तक उनके लिए सब ठीक चल रहा था, लेकिन उसी साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में उन्हें इंग्लैंड टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उन्हें आगे चलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रखा गया. कुछ महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार बटलर की 2016 टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हुई.
इस सबके बीच उनकी लुईस बटलर के साथ प्रेमकहानी दिलचस्प मोड़ लेने लगी थी. बताते चलें कि उनकी पहली मुलाकात तब हुई जब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी. आगे चलकर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली, लेकिन जब बटलर इंग्लैंड टीम से ड्रॉप हुए, तब उन्होंने शादी के लिए एक खास शर्त रखी थी. बटलर का कहना था कि जब तक उनका करियर दोबारा रफ्तार नहीं पकड़ लेता तब तक वो लुईस से शादी नहीं करेंगे.
2016 में रचाई शादी
जोस बटलर को अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी मिली थी. उनके अंडर इंग्लिश टीम ने तीन ODI मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता था. बटलर ने लुईस के साथ सगाई 2016 में ही कर ली थी और टीम में जगह पक्की करने के बाद आखिरकार बटलर ने 21 अक्टूबर 2017 को लुईस को अपनी वाइफ के रूप में स्वीकार किया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















