IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, हालांकि मैच के बाद उन्होंने बिलकुल भी अग्रेशन नहीं दिखाया. लेकिन अय्यर अपने ही टीम के शशांक सिंह से इतना गुस्से थे कि मैच खत्म होने के बाद उन्हें डांट लगाई, उनसे गुस्से में कुछ कहा और हाथ मिलाए बिना ही आगे बढ़ गए.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस क्वालीफ़ायर मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा था. पंजाब ने 19 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई. श्रेयस अय्यर पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 3 अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है. पंजाब ने लीग स्टेज का सफर भी अंक तालिका में नंबर-1 स्थान पर रहकर खत्म किया था.

शशांक सिंह से क्यों गुस्सा हुए श्रेयस अय्यर

दरअसल जब शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब पंजाब मैच जीत के करीब थी. लेकिन शशांक 2 रन बनाकर 17वें ओवर में रन आउट हो गए. इस समय पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 35 रन चाहिए थे. शशांक तेज नहीं भाग रहे थे, और इसलिए अय्यर उस समय भी काफी नाराज दिखे थे. क्योंकि अगर इसके बाद एक और विकेट गिर जाता तो पंजाब दबाव में आ सकती थी. 

मैच खत्म होने के बाद शशांक अय्यर के सामने आए तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि श्रेयस कुछ अपशब्द भी बोल रहे हैं, वह उनसे गुस्से में बात कर रहे हैं. शशांक इस दौरान आगे निकल जाते हैं, दोनों हाथ नहीं मिलाते. 

शशांक ने इस सीजन 13 पारियों में 145.95 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

3 जून को फाइनल भिड़ंत

अब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3, जून को खिताबी भिड़ंत है. दोनों टीमें अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं, 2 में आरसीबी और 1 में पंजाब जीती है. हालांकि तीनों मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है.