Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के सबसे खास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगवार, 28 नवंबर यानी आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, और उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया. जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है. बुमराह की इस स्टोरी को देखने के बाद से ही उनके फैन्स और क्रिकेट के सभी फैन्स ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि, बुमराह किस बात पर चुप हैं.


जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ?


जसप्रीत बुमराह आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक आलोचनात्मक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बुमराह ने किस बात पर चुप्पी साधी है? हालांकि, बुमराह ने अपनी इस स्टोरी में किसी भी मसले के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया है, लेकिन फिर भी इतना तो निश्चित है कि उनके साथ कुछ तो बुरा हुआ है, जिसका जवाब वह चुप रहकर दे रहे हैं.


हालांकि, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि बुमराह किस बात पर चुप हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम में गड़बड़ चल रही है. रोहित के बाद बुमराह कप्तान के प्रमुख विकल्प थे, लेकिन अब अचानक हार्दिक बीच में आ गए हैं. इस कारण से बुमराह नाराज हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अब मुंबई इंडियंस की फैमिली एक नहीं रही, बंट चुकी है.
















 


बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने इस साल हुए एशिया कप से ठीक पहले एक लंबी चोट के बाद वापसी की थी. वापस आने के बाद बुमराह ने अपना एक नया और शानदार रूप दिखाया है. उनकी गेंदबाजी में पहले से भी ज्यादा पैनापन नज़र आ रहा है. वर्ल्ड कप में भी जसप्रीत बुमराह चौथे सबसे ज्यादा और भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 11 मैचों में 18.65 की औसत, और 4.06 की शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए थे. 


यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटन्स को कप्तान तो मिल गया, लेकिन हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कैसे मिलेगा?