Matheesha Pathirana Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन यानी आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच भी चेन्नई सुपर किंग्स को खेलना है. इससे पहले एमएस धोनी की टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले ओपनर डेवोन कॉनवे चोटिल हुए और मई तक टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी चोटिल हो गए हैं.  


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बाएं पैर में ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग’ खिंचाव से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज को छह मार्च को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान यह चोट लगी, जिससे वह अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गये थे. 


गौरतलब है कि पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में भी नहीं खेल सके. हालांकि, वह कब तक फिट होंगे इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है, और न ही मेडिकल टीम ने उनकी चोट पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. 


कई मीडिया रिपोर्ट्स में आईपीएल सूत्र के हवाले से कहा गया है, ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह उबरने में करीब दो हफ्ते लगते हैं. इसलिए यह देखना होगा कि मथीशा पथिराना कब टीम से जुड़ सकते हैं. इस समय यह बताना काफी मुश्किल होगा कि वह शुरुआती कुछ मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. 


पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले आईपीएल खिताब में बड़ी भूमिका निभायी थी, उन्होंने 12 मैच में 19 विकेट झटके थे. धोनी इस गेंदबाज का अंतिम ओवरों में अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और यह युवा गेंदबाज भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरता है. 


चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कम से कम आईपीएल के पहले आधे हिस्से में नहीं खेल पायेंगे. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज के अंगूठे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट लग गयी थी, जिससे वह दो टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.