Suryakumar Yadav IPL 2023: भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले दो महीने से पूरी तरह खामोश है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह लगातार फ्लॉप हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद IPL 2023 में भी उनका यही हाल है. IPL में मंगलवार (11 अप्रैल) रात को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में वह गोल्डन डक हुए. वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मुकेश कुमार ने उन्हें पवेलियन भेजा. पिछली सात पारियों में यह चौथी बार था, जब वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.


सूर्या का यह खराब फॉर्म इस साल फरवरी में खेले गए नागपुर टेस्ट से शुरू हुआ. अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह महज 8 रन बना पाए थे. इसके बाद उन्हें इस टेस्ट सीरीज में दोबारा मौका नहीं मिला. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे लेकिन यहां तीनों मैचों में वह गोल्डन डक हुए. टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज का इस तरह लगातार पहली ही गेंद पर विकेट देते रहना हर किसी के लिए हैरान कर देने वाली बात थी.


अब IPL में भी सूर्या का बल्ला फ्लॉप हो रहा है. पहले मैच में वह RCB के खिलाफ महज 15 रन बना पाए. दूसरे मैच में वह चेन्नई के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हो गए. अब तीसरे मैच में जब वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ी. क्रिकेट फैंस ने उन पर खूब मीम्स बनाए. देखें टॉप रिएक्शन...










































यह भी पढ़ें...


Anushka Sharma: एक वक्त खुशी से झूम रहीं थीं अनुष्का, फिर पूरन की पारी ने कर दिया उदास; देखें RCB की हार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिएक्शन