Punjab Kings vs Kokata Kinght Riders: आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया. यह मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पंजाब किंग्स की टीम 7 रन से जीतने में सफल रही. खराब मौसम और बारिश के चलते जिस समय मैच रोका गया उस वक्त केकेआर ने जीत के लिए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे. लेकिन बारिश और खराब मौसम के चलते खेल दोबारा संभव नहीं हुआ. इसलिए जीत हार का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर हुआ. जिसे पंजाब की टीम जीतने में सफल रही. 

पंजाब ने बनाया विशाल स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में पंजाब की टीम 191 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. इस तरह उसने केकेआर के मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वह 50 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली. स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो भानुका और शिखर के अलावा प्रभसिमरन सिंह 23, जितेश शर्मा 21, सिकंदर रजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आईपीएल ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे बिके सैम करन ने 17 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शाहरूख खान भी 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

कोलकाता ने 146 रन

जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. जब केकेआर मैच जीतने के लिए 4 ओवर में 46 रन बनाने थे तभी आ बारिश गई. मैच रोके जाने तक केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे. बाद में खराब मौसम के चलते मैच पूरा नहीं होता देख डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया किया. जिसके चलते कोलकाता की टीम खेल रोके जाने तक पंजाब से 7 रन पीछे थे. इसलिए पंजाब किंग्स ने यह मैच 7 रन से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: मोहाली में कोलकाता पर भारी पड़ गई तीन गलतियां, पढ़ें पंजाब के खिलाफ क्या रहे हार के कारण