MS Dhoni In RR vs CKS Match: महेंद्र सिंह धोनी को पूरा क्रिकेट जगत ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जानता है. IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी को अंडर प्रेशर शांत रहने के लिए जाना जाता है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी को एक नहीं बल्कि दो बार गुस्से में देखा गया. धोनी का ये रूप देख सभी हैरान रहे गए. 41 वर्षीय धोनी का ये रूप बहुत कम ही देखने को मिलता है. 


दो बार गुस्से में दिखे धोनी


पहली पारी के 16वें ओवर में धोनी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारने की कोशिश की, लेकिन बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ पर पहुंच गए क्योंकि चेन्नई के गेंदबाज़ मथीशा पथिराना थ्रो को दौरान गलती से बीच पिच पर रहे गए और गलती से उन्होंने गेंद को रोक दिया था. इस घटना के बाद की ओर से गेंदबाज़ को चिढ़ते हुए ये संदेश दिया गया कि उन्हें गेंद को छोड़ देना चाहिए था. 


पहली पारी की आखिरी गेंद पर दूसरी बाद दिखा धोनी का गुस्से वाला रूप


पहली यानी राजस्थान रॉयल्स की पारी की आखिरी गेंद पर एक बार फिर ‘कैप्टन कूल’ गर्माते हुए दिखे. इस बार टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे धोनी के गुस्से की वजह बने. दरअसल, पारी की आखिरी गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज़ देवदत्त पाडिक्कल ने लेग साइड की ओर हवा में शॉट खेला और वो रन लेने के लिए भागे. 


शिवम दुबे ने गेंद को पकड़ा और थ्रो किया, लेकिन उनका थ्रो ऐसा आया कि दोनों ही एंड पर नहीं पहुंच सका. इसके बाद विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों ने एक और रन भागकर लेकर तीन रन पूरे कर लिए. इस पर धोनी ने दुबे को घूरते हुए देखा था. 






2020 से राजस्थान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीत सकी चेन्नई


बता दें कि आईपीएल 2023 में राजस्थान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2020 से लेकर अब तक दोनों के बीच कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है. 


 


ये भी पढ़ें...


पिछले पूरे सीज़न में हुआ था जो कारनामा, आधे ही IPL 2023 में हो गई बराबरी, हैरान करने वाले हैं आंकड़े