Delhi Capitals IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले टीमों में हलचल शुरू हो गई है. आगामी सीजन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पक्की करने का आज आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सब्मिट करनी है. दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले ही एक साथ चार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. दिल्ली द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.


इन चार खिलाड़ियों को दिल्ली ने किया रिलीज


दिल्ली ने मनदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बर के रूप में तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट भी रिलीज कर दिए गए हैं. मनदीप ने पिछले सीजन तीन मुकाबले खेले थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन उन्हें भी केवल दो ही मैचों में मौका मिला था. साइफर्ट ने भी पिछले सीजन केवल दो ही मैच खेले थे. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद हैं और यही कारण होगा कि उन्होंने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को रिलीज किया है.


शार्दुल को दिल्ली ने किया ट्रेड


दिल्ली ने शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड किया है. पिछले सीजन दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था और अब उनके बदले में उन्हें अमन खान मिले हैं. अमन पिछले सीजन 20 लाख रूपये की कीमत में कोलकाता के साथ जुड़े थे. शार्दुल को ट्रेड और चार खिलाड़ियों को रिलीज करके दिल्ली ने 14.25 करोड़ रूपये अपने पर्स में खाली कर लिए हैं. इन पैसों के साथ वे नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Kieron Pollard Retirement: मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद पोलार्ड ने लिया IPL से संन्यास, भावुक होकर लिखा बड़ा पोस्ट