SRH vs LSG, IPL 2023, Amit Mishra in IPL: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. फिर भी हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. लखनऊ को इस सीजन की छठी जीत के लिए 183 रन बनाने होंगे. 


हैदराबाद की खराब शुरुआत


तीसरे ओवर की पहली गेंद पर युद्धवीर सिंह चरक ने अभिषेक शर्मा को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. शर्मा ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए. पावरप्ले के आखिरी ओवर में राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौटे. उन्होंने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसके बाद 9वां ओवर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने किया. उन्होंने 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. सिंह आगे निकलकर गेंद को लांग ऑन पर धकेलना चाहते थे लेकिन सीधा मिश्रा को हाथों में कैच दे बैठे. 


गुस्से में नजर आए मिश्रा


अनमोल ने 27 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए. अनमोल का विकेट चटकाने के बाद अमित मिश्रा काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कैच लपकने के बाद पहले तो गेंद को हवा में उछाने का सोचा, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने गेंद को गुस्से में जमीन पर दे मारा. इस दौरान सीनियर स्पिनर काफी गुस्से में भी नजर आए. अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अमित मिश्रा के ऐसे रिएक्शन का वीडिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


 






ये भी पढ़ें: 


SRH vs LSG, 1 Innings Highlights: हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रनों का लक्ष्य, क्सालेन-समद का शानदार प्रदर्शन