इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीज़न का ओपनिंग मैच खेलेगी. इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कप्तान विराट कोहली इस बार किस पोजीशन पर बैटिंग करेंगे. इस बीच टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने इस राज से पर्दा उठाया है.
आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि लीग के आगामी 14वें सीजन में टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कप्तान विराट कोहली की फॉर्म और लय महत्वपूर्ण होगी. हेसन ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, "इस समय वह अच्छी लय में हैं. उनकी गति भी शानदार है. मुझे लगता है कि जिस तरह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में खेले हैं, वह दिखाता है कि उनकी गति और लय कितनी अच्छी है और वह पारी को नियंत्रित कर सकते हैं. जब वह आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हैं तो उनमें यही चीज दिखती है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि विराट का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह आरसीबी के लिए खेलने के लिए बेहद जुनूनी हैं. आगामी सीजन में वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे. हम उन्हें स्कोर बनाने और देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं."
गौरतलब है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे टी20 में क्रमश: नाबाद 73 और नाबाद 77 रन की पारी खेली थी. उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में भी क्रमश: 56 और 66 रन की पारी खेली थी.
नीलामी के बाद बैंगलोर की पूरी टीम (Royal Challengers Bangalore Full Squad)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी , रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: RCB के ये पांच खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब