इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को शुरू होने में अब महज़ दो दिनों का वक्त रह गया है. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले आरसीबी के कोच साइमन कैटिच ने टीम के मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैटिच ने चहल की सराहना करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज बताया है. उनका मानना है कि चहल आईपीएल के इस सीज़न के लिए टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं.


आईपीएल 2021 के आगाज़ से पहले कैटिच ने कहा, "हमें पता होता कि सीनियर खिलाड़ी मुकाबले जीतने के लिए अंत तक लड़ते हैं. सभी को पता है कि चहल काफी प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज हैं. हमने चहल से टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए कहा है. हमने देखा है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है. उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया और पिछले सीजन में 21 विकेट लिए. कठिन समय में चहल ने अपनी गेंदबाजी से हमें कई मुकाबले जिताए हैं."


गौरतलब है कि चहल आईपीएल 2019 और 2020 में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. हालांकि, इस साल आरसीबी को अपने होम ग्राउंड यानी एमए चिन्नस्वामी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में चेन्नई जैसे विकेटों पर चहल और भी घातक साबित हो सकते हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल (IPL 2021 Royal Challengers Bangalore Full Schedule)


9 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे, चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर


14 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


18 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स


22 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स


25 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


27 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


30 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


3 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


6 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स


9 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद


14 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स


16 मई, रविवार 3.30 बजे कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


20 मई, गुरुवार 3.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस


23 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


यह भी पढ़ें- 

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, डैनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021: आगाज से पहले मराठी गाने पर थिरके रोहित शर्मा, देखें वीडियो