आईपीएल 2021 में इस समय राजस्थान की टीम बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है. टीम इस वक्त कुल चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं. पहले चोट और अब कोरोना के बिगड़ते हालात के चलते टीम के कई विदेशी खिलाड़ी भी इस सीजन से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते उसके लिए आगे के मैचों के लिए टीम का चयन करना खासा मुश्किल हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब राजस्थान की टीम ने लीग में शामिल अन्य फ्रेंचाइजियों से लोन पर खिलाड़ी लेने के लिए संपर्क किया है. 

बता दें कि राजस्थान की टीम में शामिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए थे. इसके बाद टीम को बड़ा झटका तब लगा जब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी टूर्नामेंट के पहले मैच में चोट के बाद बाहर हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन जहां बायो बबल की थकान का हवाला देते हुए स्वदेश रवाना हो गए वहीं एंड्रय टाय भी भारत में कोरोना के लगातार बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए रविवार को वापिस ऑस्ट्रेलिया लौट गए. 

सोमवार से शुरू हुयी आईपीएल की लोन विंडो 

आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों को लोन पर लेने की विंडो सोमवार से शुरू हो चुकी है और यह लीग मैचों के खत्म होने तक खुली रहेगी. आईपीएल के नियमों के अनुसार किसी खिलाड़ी ने यदि अपनी फ्रेंचाइजी के लिए वर्तमान सीजन में दो से कम मैच खेले हो तो उसे दूसरी फ्रेंचाइजी को लोन पर दिया जा सकता है. हालांकि इस दौरान वो खिलाड़ी अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल सकता. 

साथ ही इन नियमों के अनुसार एक फ्रैंचाइजी अपने अधिकतम तीन खिलाड़ियों को सीजन के दौरान लोन पर दे सकती है. हालांकि इसके लिए इन खिलाड़ियों की मंजूरी होना भी आवश्यक है.  

यह भी पढ़ें 

IPL 2021: स्वदेश लौटे एंड्रयू टाय, बोले- मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजियां...

IPL 2021: डेविड हसी ने बताया- कोरोना के कारण डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, जल्द छोड़ना चाहते हैं IPL