KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन विराट की टीम बैंगलोर केकेआर के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 19 ओवर में 92 रनों पर सिमट गई.केकेआर को जीत के लिये 93 रनों का टारटेग मिला है. 

बेहद खराब रही बैंगलोर की शुरुआतअपना 200वां मुकाबला खेल रहे, बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के रूप में RCB को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 रनों के स्कोर पर lbw आउट किया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल कुछ फॉर्म में जरूर दिखे लेकिन वह भी 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. उनका कैच दिनेश कार्तिक ने पकड़ा. इसके बाद आंद्रे रसेल ने एक ओवर में बैंगलोर को दो बड़े झटके दिये. पहले उन्होंने श्रीकर भारत को 16 रनों पर आउट किया फिर एबी डिविलियर्स को शून्य पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा.

वरुण चक्रवर्ती ने बरपाया कहर52 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी बैंगलोर की टीम पहले ही मुसीबत में फंसी दिख रही थी. तभी वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिये. वरुण ने अपने 12वें ओवर में पहले ग्लेन मैक्सवेल को 10 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने अपनी अगली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा को शून्य के स्कोर पर lbw आउट किया. वह हैट्रिक लेने से चूक गये. इसके बाद वरुण ने 14वें ओवर में सचिन बेबी को 7 रनों पर कैच आउट करवाया. उनका कैच नितीश राणा ने लपका. इतना ही वरुण ने ने काइल जेमिसन को 4 रनों के स्कोर पर रन आउट भी किया.

हर्षल पटेल को लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर बैंगलोर को 9वां झटका दिया. इसके बाद रसेल ने मोहम्मद सिराज को 8 रनों के स्कोर पर आउट कर बैंगलोर की पारी को समेट दिया. केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने तीन, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और आंद्र रसेल ने 3 विकेट चटकाये

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli On RCB Captaincy: Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने की घोषणा की टाइमिंग पर पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

Team India Home Schedule: टीम इंडिया जून 2022 तक घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी, BCCI ने जारी किया शेड्यूल