Royal Challengers Bangalore Full Schedule: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ के आगाज़ में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की शुरुआत हो रही है, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.


भारत में खेले गए पहले हाफ में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सात मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. दूसरे हाफ में भी आरसीबी को सात मुकाबले खेलने हैं. दूसरे चरण में आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा.


RCB Updated Squad


भारतीय खिलाड़ी- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, केएस भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, युजवेंद्र चहल, आकाश दीप. 


विदेशी खिलाड़ी- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), डैन क्रिश्चियन (ऑस्ट्रेलिया), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), टिम डेविड (सिंगापुर), दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका), वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), जॉर्ज गार्टन ( इंग्लैंड).


आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल (IPL 2021 Second Phase RCB Schedule)


20 सितंबर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 07:30 बजे


24 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे


26 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे


29 सितंबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 07:30 बजे


03 अक्टूबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स दोपहर 03:30 बजे


06 अक्टूबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 07:30 बजे


08 अक्टूबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 03:30 बजे.