आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच टक्कर होनी है. जहां राजस्थान की टीम अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए उतरेगी वहीं हैदराबाद की टीम खुद को मजबूत करने के इरादे से मैच खेलेगी.

राजस्थान की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं.

इस मैच में हालांकि राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी. बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं.

आइये अब जानते हैं कि आज के मैच को कैसे, कहां और कब देख सकते हैं.

कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?

आज का मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?

ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.

यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स

मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.

कहां देख सकते हैं मैच?

टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं ये मुकाबला