आईपीएल 2019 से पहले ही खिलाड़ियों की अदला बदली का दौर शुरू हो गया है. क्विंटन डीकॉक के बाद अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी के मनदीप सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है.


मनदीप सिंह को आरसीबी ने आईपीएल 2018 के ऑक्शन में 1.40 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल 2018 में मनदीप को 14 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे.


हालांकि दोनों फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन आरसीबी के इस ट्वीट ने अफवाहों को हवा जरूर दे दी है.






मनदीप ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 25.20 की औसत से 252 रन बनाए थे जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 47 रनों का था.


मनदीप से पहले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस की ने अपनी टीम शामिल किया था. डिकॉक को आरसीबी ने 2.80 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था और मुंम्बई ने इतनी कीमत में डिकॉक को आईपीएल 2019 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया.


डिकॉक को टीम शामिल करने के साथ ही मुंबई की टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजया को टीम से रीलिज कर दिया.