किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल सीज़न 12 के छठे मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीत लिया है. पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. जबकि मेज़बान टीम केकेआर आज पहले बल्लेबाज़ी करती नज़र आएगी.
मांकड़ विवाद के बाद पहला मैच खेलने उतर रही पंजाब की टीम ने आज अपनी टीम में चार अहम बदलाव किए हैं. इससे सबसे अहम है युवा और अनकैप्ड स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जो कि आज आईपीएल में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इस स्पिनर को 8.4 करोड़ की कीमत में पंजाब ने अपने साथ जोड़ा था.
वहीं साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेविड मिलर की भी आज पंजाब की टीम में वापसी हो रही है.जबकि केकेआर की टीम पहला मैच जीतकर बिना किसी बदलाव के उतर रही है.
आपको बता दें कि दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैच में जीतकर मैदान पर वापसी कर रही हैं. जहां केकेआर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था. वहीं पंजाब की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से शिकस्त दी थी.
आज दोनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला जीतकर पहले दोनों मुकाबलों में जीत के साथ सीरीज़ में अजेय रहना चाहेंगी.
केकेआर की टीम: क्रिस लिन, नितिश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पियूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा.
पंजाब की टीम: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, हार्डुस विलजोए, रविचन्द्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, एंड्र्यू टाय.
पिछले मैच में पंजाब को जीत मिली लेकिन मांकड़ विवाद से बढ़ गया विवाद: दरअसल राजस्थान के खिलाफ मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ चुके थे. उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए. इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.
इसके बाद इस आउट को लेकर क्रिकेट जगत में बहुत अधिक चर्चा हुई.