आपको बता दें कि हार्दिक को विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में हार्दिक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. उन्होंने अब तक नौ मैचों में 218 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 195 का रहा है. हार्दिक ने आठ विकेट भी अपने नाम किए हैं. हार्दिक पांड्या के कोच जितेंद्र सिंह ने कहा, वो अब परिपक्व हो चुका है
ABP News Bureau | 19 Apr 2019 08:57 PM (IST)
आपको बता दें कि हार्दिक को विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में हार्दिक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहे हैं.
हार्दिक पंड्या अभी आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनके कोच जितेंद्र सिंह को लगता है कि भारतीय ऑलराउंडर अब परिपक्व हो चुका है. हार्दिक ने पीठ की चोट और एक टीवी कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवाद में फंसने के बाद अब विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म दिखायी है. जितेंद्र ने कहा, ‘‘अगर कम शब्दों में कहें तो मैं यही कहूंगा कि वह अब परिपक्व बन चुका है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको यकीन नहीं होगा कि जिस दिन वह ऑस्ट्रेलिया से वापस आया था, मैंने रात में उससे बात की और उससे कहा कि हमें कल या फिर उसके अगले दिन से अभ्यास शुरू करना है. कोई नहीं जानता था, लेकिन हमने धीरे धीरे कई चीजों की एक साथ तैयारियां की थी.’’