चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे सुपर संडे मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे टीम इंडिया के दिग्गज़ों के बीच ये बड़ी जंग है. जहां विराट की आरसीबी की पिछला मुकाबला जीत आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं धोनी की चेन्नई पिछले मैच में हार के साथ आगे आई है.
चेन्नई के कप्तान ने टॉस जीतते ही गेंदबाज़ी करने का फैसला सुनाया और कहा, ''लक्ष्य का बचाव करने के लिए ये मुश्किल विकेट है. हमें अभी कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है. पिछले मैच में हमने बेहतर खेल नहीं दिखाया. लेकिन 14 मैचों की लीग स्टेज में एक-आध मैच ऐसा रहता है.''
इसके साथ ही माही ने कहा, ''ड्वेन ब्रावो आज वापसी कर रहे हैं इसलिए सैम और कर्ण शर्मा आज टीम का हिस्सा नहीं है.''
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आरसीबी टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करेगी. उन्होंने कहा, ''टॉस हारना बुरा नहीं है, पिछले मैच में भी हम टॉस हारे और फिर आसानी से मैच को जीत गए. हमें यहां गेंदबाज़ी पसंद है और जैसा कि एमएस ने कहा यहां पर ओस अहम भूमिका अदा करेगी.''
इसके साथ ही आरसीबी की टीम में उसके दिग्गज एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है. हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद सिराज की जगह अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है.
टीम:
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन.
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वायन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.