आज चेन्नई के एमए चिंदबरम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होनी है. पाइंट्स टेबल में दो मजबूत टीमों के बीच आज जंग है, जहां चेन्नई लीग में टॉप पर है वहीं मुंबई तीसरे नंबर पर है.

चेन्नई 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर ही चुकी है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगे और लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है.

मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में बने रहने के लिए कम से कम दो जीत की जरूरत है.

आइये अब जानते हैं कि आज के मैच को कैसे, कहां और कब देख सकते हैं.

कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?

आज का मुकाबला सीएसके और मुंबई के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?

ये मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.

यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स

मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.

कहां देख सकते हैं मैच?

टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं ये मुकाबला