इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. सितारों से सजी मुंबई की पूरी टीम चेन्नई के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.


टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद मुंबई की उम्मीदें निचले क्रम में हार्दिक पंड्या पर थी लेकिन वह भी आज के मैच में कुछ खास नहीं पाए. हालांकि हार्दिक ने अपनी छोटी सी पारी मे हीं विपक्षी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हैरान कर दिया.


 

दरअसल मैच के 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर पंड्या ने हैलीकॉप्टर शॉट लगाकर गेंद को दर्शक दिर्घा में पहुंचा दिया. पंड्या के इस शॉट को देखकर चेन्नई के कप्तान धोनी हैरान रह गए.


पंड्या ने 10 गेंद में 16 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा.


मुंबई के लिए सबसे अधिक केरॉन पोलार्ड ने 25 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. पोलार्ड ने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.


इससे पहले मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की लेकिन बड़े शॉट खेलने के प्रयास में डिकॉक 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया.