मिशेल सेंटनेर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रायल्स पर चार विकेट से जीत दिलाई लेकिन इस मैच में ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी अपना आपा खोते नजर आये.
जीत के लिये 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने छठे ओवर में चार विकेट 24 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी ने 95 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में लौटाया और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटनर के छक्के से चेन्नई की टीम को जीत मिल गई.
इस मैच के आखिरी ओवर में इतना ड्रामा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. दरअसल अंपायर ने बेन स्टोक्स की एक गेंद को नो बॉल देकर वापस इन्कार कर दिया. जिस पर एमएस धोनी मैदान पर उतर आए और अंपायरों से उलझने लगे.
लेकिन इस घटना के बाद मैच खत्म हुआ और आखिर में एक बार फिर से एमएस धोनी अपने पुराने कैप्टन कूल वाले अंदाज़ में दिखे. जी हां, धोनी ने मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और उन्हें क्रिकेट के गुर भी सिखाए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें धोनी राजस्थान के युवा लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल और बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी के साथ नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने पर ऐसा भी लग रहा है जैसे वो किसी गेंद को लेकर श्रेयस को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई बल्लेबाज़ उनकी उस गेंद को किस तरह से खेलेगा.
देखें वीडियो:
भले ही श्रेयस कल राजस्थान के लिए गेंद से विकेट नहीं निकाल सकें हों लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी में 7 गेंदों में अहम 19 रन बनाए जिसकी वजह से मैच आखिर में जाकर फंसा.