टी 20 क्रिकेट में छोटे-छोटे लक्ष्य को अगर बचाना है तो आपके पास सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज होने चाहिए. शब्दों की सीमा खत्म हो जाए लेकिन हैदारबाद के गेंदबाजों के लिए तारीफ कम नहीं होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 39वां मुकाबला बेहद खास रहा. 146 रन पर ऑल आउट होने के बाद भी हैदराबाद के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच रन से हरा दिया. 16 प्वांइट के साथ हैदराबाद प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.


इस हार के साथ दिग्गजों से सजी आरसीबी की टीम एक बार फिर प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रही(लगभग खत्म). प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को अपने बचे सभी चार मुकाबले जीतने होंगे साथ ही देखना होगा कि दूसरे टीम खास तौर पर मुंबई इंडियंस आगे क्या करती है.


आरसीबी के सामने 147 रनों का लक्ष्य था लेकिन अंत में टीम 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी. बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं अंत में कोलिन डी ग्रांडहोम (33) ने मनदीप सिंह(नाबाद 21 रन) के साथ जीत की पूरी कोशिश की लेकिन सधी हुई गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली.


बेंगलूर को आखिरी 12 गेंद में 19 रन की जरूरत थी लेकिन 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ सात रन दिए. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने छह रन दिए और आखिरी गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोमे को बोल्ड भी किया. भुवनेश्वर, कौल, राशिद खान और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए जबकि शाकिब अल हसन को दो विकेट मिले.


इससे पहले कप्तान केन विलियमसन के अर्द्धशतक के बावजूद सनराइजर्स की टीम मोहम्मद सिराज और टिम साउदी की गेंदों का सामना नहीं कर सकी और 146 रनों पर ऑल आउट हो गई. विलियमसन ने 39 गेंद में 56 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 35 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिये सिराज ने 25 रन देकर और साउदी ने 30 रन देकर तीन तीन विकेट लिए.


यहां क्लिक कर जानें कैसी रही सनराइजर्स की पारी