नई दिल्ली/हैदराबाद: सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और गेंदबाज़ों की लाजवाब गेंदबाज़ी की मदद से हैदराबाद ने मुंबई को महज़ 138 रनों पर रोक दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद हैदराबाद के सामने महज़ 139 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी.
पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज़ मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस के रूप में एक सफल जोड़ी टीम को शुरूआत देने उतरी लेकिन दूसरे ओवर में ही मोहम्मद नबी ने सिमंस को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर हैदराबाद को अच्छी शुरूआत दिलाई. नबी के साथ सिद्धार्थ कौल ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई को दूसरा झटका दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे नितिश राणा को पावरप्ले के 5वें ओवर में आउट कर सिद्धार्थ कौल ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई.
इसके बाद पार्थिव पटेल महज़ 23 रन बनाकर कौल का दूसरा शिकार बने.
शुरूआती 3 विकेटों के पतन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बड़ाया और 14वें ओवर तक टीम के 100 रनों के करीब पहुंचाया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भी 50 रन पूरे किए. लेकिन 14वें ओवर की समाप्ती के बाद रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या, राशिद खान की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. पांड्या ने 24 गेंदों पर 15 रन बनाए.
कप्तान पूरी पारी के दौरान अपने असली टच में नज़र नहीं आए और अंत में कुछ बड़े शॉट खेलने की कोशिश में सिद्धार्थ कौल का तीसरा शिकार बन गए. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 67 रन बनाए.
अंत में पोलार्ड और कर्ण शर्मा भी रन नहीं बना सके और भुवनेश्वर कुमार को अपना विकेट दे बैठे.
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन देकर 2 विकेट. जबकि मोहम्मद नबी ने लाजवाब गेदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में महज़ 13 रन खर्चकर 1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा राशिद खान ने भी 1 विकेट चटकाया.