मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम दर्शकों से लगभग पूरा भर गया. गरवारे, दिवेचा, एमसीए, सुनील गावस्कर और विजय मर्चेन्ट पवेलियन लगभग पूरे भरे हुए थे जबकि सचिन तेंदुलकर स्टैंड की भी यही स्थिति थी जिसमें अधिकांश इंग्लैंड के प्रशसंक मौजूद थे.



 



मैच की पूर्व संध्या पर चोटिल होने से स्थानीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के नहीं खेलने के बावजूद दर्शक मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.



 



मुंबई तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है. यहां पिछला टेस्ट 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जो सचिन तेंदुलकर का 200वां टेस्ट था.



 



मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आज स्टेडियम में लगभग 22000 दर्शक मौजूद थे.