नई दिल्लीः साल 2016 में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथ टेस्ट के तीसरे दिन 147 रनों की नाबाद पारी के साथ कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन के अलावा अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए. 



 



अपनी शानदार शतकीय पारी के साथ कप्तान कोहली ने शतकों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने अपनी कप्तानी में 43 इनिंग खेलकर 7 शतक जामाए थे जबकि कोहली ने मात्र 34 इनिंग में ही 8 शतक अपने नाम कर लिए. बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. गावस्कर ने बतौर कप्तान 74 पारी में 11 शतक लगाए हैं. एक और शतक लगाते ही कप्तान कोहली पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.



 



कोहली का ये शतक टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां शतक है. कोहली ने अपना 15वें शतक के लिए 89 पारी खेली और भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज बने. सबसे तेज 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने सिर्फ 77 पारी में 15 शतक लगाया था. कोहली और सचिन दूसरे सबसे तेज हैं.



 



इतना ही नहीं कोहली ने इस मैच में अपना 4000 रन भी पूरा किया, मैच से पहले उन्हें सिर्फ 41 रन की जरूरत थी. कोहली ने इस आंकड़े को अपने 52वें टेस्ट में पीछे छोड़ा. सचिन ने 58 टेस्ट के 86वीं पारी में 4000 के आंकड़े को पार किया था. यह कारनामा करने वाले कोहली 14वें भारतीय बल्लेबाज बनें.



 



इसके साथ ही कप्तान कोहली एक सीरीज में दो बार 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनिल गवास्कर ने दो सीरीज में 500 या इस अधिक रन अपने नाम किया था. भारतीय कप्तान के रूप में एक सीरीज में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम हैं उन्होंने 78-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे.