INDU19 vs ENGU19 Score: भारत ने पांचवें वनडे मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 210 रन बनाए हैं. सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी अंडर-19 टीम इंडिया पांचवें ODI में संघर्ष करती दिखी. टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज फिफ्टी लगा पाया, वहीं पांच बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस सीरीज में भारत के टॉप बल्लेबाजों में से एक बने वैभव सूर्यवंशी ने 33 रनों (Vaibhav Suryavanshi) का योगदान दिया. अब मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को 211 रन बनाने होंगे.

पांचवें वनडे में भारत ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि टीम ने सिर्फ 9 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. वैभव सूर्यवंशी और राहुल कुमार ने मिलकर 51 रन जोड़े, लेकिन पारी के 15वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी 33 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यवंशी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 355 रन बनाए हैं.

इसके बाद खिलाड़ियों के बीच छोटी-छोटी साझेदारियां होती रहीं, लेकिन देखते ही देखते भारतीय टीम ने सिर्फ 135 रन तक आते-आते 7 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान आयुष म्हात्रे की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही, जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. सौभाग्य से आरएस अंबरिस की नाबाद 66 रनों की पारी ने टीम इंडिया की लाज बचाई. उन्होंने 81 गेंदों में 66 रन बनाए और युद्धजीत गुहा के साथ मिलकर 68 रन जोड़े. नंबर-9 बल्लेबाज गुहा ने 34 गेंद में 10 रन बनाकर अंबरिस का बखूबी साथ निभाया.

यह पांच ODI मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है. पिछले चार मुकाबलों में टीम इंडिया 3 बार जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ दूसरे वनडे में जीत मिली थी. भारत सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब पांचवां मैच जीतकर 4-1 से सीरीज जीत चुकी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए क्रिस वोक्स और कमिंडु मेंडिस, KKR की टीम में आए इंग्लैंड के 2 धाकड़ बल्लेबाज