Team India Test Stats at Home: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने महज तीन दिन के अंदर ही गंवा दिया. इंदौर में खेले गए इस टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता. साल 2000 से लेकर अब तक यानी पिछले 22 सालों में यह भारतीय टीम की घर में पांचवीं ऐसी शर्मनाक हार है, जिसमें उसने विपक्षी टीम के सामने तीन दिन के अंदर ही घुटने टेक दिए.


साल 2000 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर कुल 108 मैच खेले. इनमें 66 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली और 28 मैच ड्रॉ रहे. इस दौरान भारतीय टीम ने महज 14 मैच गंवाए. इन 14 में से 5 मैच ऐसे रहे, जिनमें टीम इंडिया तीन दिन के अंदर ही हार गई. केवल दो टीमों ने भारत को ये शर्मनाक हार दी. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान तीन बार और दक्षिण अफ्रीका ने दो बार भारत को 3-3 दिन के अंदर टेस्ट मैच हराया.






10 साल बाद टॉस जीतने के बाद घर में हारी टीम इंडिया
इंदौर टेस्ट में भारत की हार इसलिए भी चूभने वाली रही है क्योंकि पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद घरेलू मैदानों पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था. आखिरी बार भारतीय टीम साल 2012 में हुए ईडन गार्डन्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतने के बावजूद हारी थी. इसके बाद बीते 10 सालों में भारतीय टीम ने अपनी सरज़मीं पर हुए मुकाबलों में से 22 टेस्ट मैचों में टॉस जीते और इनमें से 3 ड्रॉ रहे और 19 में उसे जीत मिली.


यह भी पढ़ें...


Umesh Yadav: घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बने उमेश यादव, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल