Indonesian Football stadium Tragedy: इंडोनेशिया में पिछले साल अक्टूबर में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में हुई 135 मौत के मामले में गुरुवार (9 मार्च) को पहला फैसला आया. इस मामले में दो अधिकारियों को जेल की सजा सुनाई गई है. मैच ऑर्गनाइजर अब्दुल हारिस को मैच के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया और उन्हें 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई. वहीं सिक्योरिटी ऑफिशियल सूको सु्तरीसनो को सावधानी न बरतने के चलते एक साल के लिए जेल भेज दिया गया.


इस मामले में और भी कई आरोपी हैं, जिन पर मामले की सुनवाई जारी है और अगले कुछ दिनों में कुछ अन्य लोगों को भी सजा सुनाई जा सकती है. फिलहाल, जिन दो मैच अधिकारियों को सजा सुनाई गई है, उन्हें इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए सात दिन का वक्त दिया गया है.


खेल जगत का भयावह हादसा
अक्टूबर 2022 में ईस्ट जावा सिटी के के मलंग इलाके में एक लीग फुटबॉल मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच तकरार हुई थी. कुछ सपोर्टर्स इस दौरान मैदान में भी घुस गए थे. यहां तक तो फिर भी सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फुटबॉल फैंस पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां बरसाईं तो स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ के चलते 135 लोग मारे गए, जिनमें 40 बच्चे भी शामिल थे.


फैंस पुलिस को बताते रहे हैं दोषी
इस हादसे में स्टेडियम में मौजूद फुटबॉल फैंस जहां पुलिस को इन सब मौतों का जिम्मेदार बताते रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि फुटबॉल फैंस ने शुरू में दंगा किया और इस दौरान दो ऑफिसर की मौत हुई, उसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस पर सख्ती बरती गई. इस हादसे के बाद कुछ पुलिस अधिकारियों को फौरन सस्पेंड भी कर दिया गया था. इंडोनेशिया सरकार ने भी कुछ महीनों के लिए फुटबॉल मैचों पर भी प्रतिबंध लगा दिए थे.


यह भी पढ़ें...


WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण